
नकली रेमडेसिविर इन्जेक्शन बनाने वाले गिरोह का भांडाफोड़, इंदौर और सूरत से पकड़े गए अपराधी
Zee News
विजयनगर पुलिस इससे पहले इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले कुल 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है जिसमें से 6 के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया. वहीं रविवार को पकड़े गए 11 आरोपियों में से 6 के खिलाफ भी रासुका के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है.
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी लगातार बनी हुई है. ऐसे में कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजन किसी भी तरह से कोशिश करके इन्जेक्शन का इंतजाम करने में जुटे हैं जिससे कि मरीज की जान बचाई जा सके. लोगों की इसी मजबूरी का फायदा कालाबाजारी करने वाले लोग उठा रहे हैं. कोरोना संक्रमण में उपयोगी जीवन रक्षक दवा टोसी और रेमडेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले 11 लोगों को इंदौर के विजय नगर थाने की पुलिस ने शुक्रवार को हिरासत में लिया है. इन आरोपियों के पास से रेमडेसिविर के 14 इन्जेक्शन और फेवी फ्लू दवा के 5 बॉक्स पुलिस ने बरामद किए हैं.More Related News