
नकली दूध के खिलाफ FDA की बड़ी कार्रवाई, देखें किस तरह चल रही है पूरा खेल
Zee News
मुंबई में फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने बड़ी मात्रा में मिलावटी दूध बनाए जाने का भांडाफोड़ किया है, जहां ब्रांडेड दूध के पैकेट में मिलावटी दूध मिलाया जा रहा था. हालांकि अभी ना जाने कितने और गिरोह और ना जाने नकली दूध (Adulterated Milk) का कितना ही बड़ा कारोबार पकड़ा जाना बाकी है.
मुंबई: पियो ग्लासफुल दूध का विज्ञापन देख देखकर तंदुरुस्त होने का सपना देख रहा इंडिया और शरीर को फिट रखने के रोज 1 ग्लास दूध पर भरोसा करने वाला इंडिया कहीं मिलावट का मरीज तो नहीं बन रहा. फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मुताबिक देश में दूध की क्वालिटी सवालों के घेरे में है. त्योहारों का मौसम नजदीक आ रहा है और त्योहारों के इस मौसम में मिलावटखोरों ने भी अपना काम शुरू कर दिया है. मुंबई में फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) की टीम इन दिनों मिलावट के गोरखधंधे पर लगाम कस रही है. इस दौरान टीम को मिलावटी दूध तैयार करने वाले एक ऐसे गिरोह का पता चला जो असली पैकेट में नकली दूध भरते हैं. क्या आप भरोसे के साथ ये कह सकते हैं कि आपके घर में रोजाना आने वाला दूध शुद्ध (Pure Milk) है और उसमें कोई मिलावट नहीं है. हम ये सवाल इस लिए पूछ रहे हैं, क्योंकि मुंबई में FDA ने बड़ी मात्रा में मिलावटी दूध बनाए जाने का भांडाफोड़ किया है, जहां दूध का पैकेट तो असली है लेकिन दूध मिलावटी मिल रहा है. इसके लिए पहले ब्रांडेड कंपनी के पैकेट से दूध को निकाला जाता है और फिर असली दूध में पानी मिलाया जाता है. इसके बाद इन पैकेट्स में नकली दूध या फिर मिलावट वाला दूध भर दिया जाता है.More Related News