![नकली दूध के खिलाफ FDA की बड़ी कार्रवाई, देखें किस तरह चल रही है पूरा खेल](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/27/882600-mixed-milk-gang-9989.jpg)
नकली दूध के खिलाफ FDA की बड़ी कार्रवाई, देखें किस तरह चल रही है पूरा खेल
Zee News
मुंबई में फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने बड़ी मात्रा में मिलावटी दूध बनाए जाने का भांडाफोड़ किया है, जहां ब्रांडेड दूध के पैकेट में मिलावटी दूध मिलाया जा रहा था. हालांकि अभी ना जाने कितने और गिरोह और ना जाने नकली दूध (Adulterated Milk) का कितना ही बड़ा कारोबार पकड़ा जाना बाकी है.
मुंबई: पियो ग्लासफुल दूध का विज्ञापन देख देखकर तंदुरुस्त होने का सपना देख रहा इंडिया और शरीर को फिट रखने के रोज 1 ग्लास दूध पर भरोसा करने वाला इंडिया कहीं मिलावट का मरीज तो नहीं बन रहा. फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मुताबिक देश में दूध की क्वालिटी सवालों के घेरे में है. त्योहारों का मौसम नजदीक आ रहा है और त्योहारों के इस मौसम में मिलावटखोरों ने भी अपना काम शुरू कर दिया है. मुंबई में फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) की टीम इन दिनों मिलावट के गोरखधंधे पर लगाम कस रही है. इस दौरान टीम को मिलावटी दूध तैयार करने वाले एक ऐसे गिरोह का पता चला जो असली पैकेट में नकली दूध भरते हैं. क्या आप भरोसे के साथ ये कह सकते हैं कि आपके घर में रोजाना आने वाला दूध शुद्ध (Pure Milk) है और उसमें कोई मिलावट नहीं है. हम ये सवाल इस लिए पूछ रहे हैं, क्योंकि मुंबई में FDA ने बड़ी मात्रा में मिलावटी दूध बनाए जाने का भांडाफोड़ किया है, जहां दूध का पैकेट तो असली है लेकिन दूध मिलावटी मिल रहा है. इसके लिए पहले ब्रांडेड कंपनी के पैकेट से दूध को निकाला जाता है और फिर असली दूध में पानी मिलाया जाता है. इसके बाद इन पैकेट्स में नकली दूध या फिर मिलावट वाला दूध भर दिया जाता है.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.