नए IT नियमों को नाफ़िज़ करने की मियाद खत्म, अब क्या कर सकते हैं Facebook, Twitter, Google
Zee News
अगर कंपनियां इस पर अपनी तरफ से कोई जवाब दाखिल नहीं करती हैं तो हुकूमत इनके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है.
नई दिल्ली. हिन्दुस्तान में कारोबार करने वाली सोशल मीडिया कंपनियों के लिए मुल्क के नए आईटी नियमों को तस्लीम करने का आज आखिरी दिन है. अगर इस कानून पर ये कंपनियां कोई फैसला नहीं कर पाती हैं तो उनके लिए यहां अपने कारोबार को आगे जारी रखने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. आईटी के नये जाब्तों का ऐलान गुजिश्ता 25 फरवरी को किया गया था . सोशल मीडिया कंपनियों को इस कानून के अमल या इसपर उनका स्टैंड जाहिर करने के लिए तीन महीने का वक्त दिया गया था. अगर कंपनियां इसपर अपनी तरफ से कोई जवाब दाखिल नहीं करती हैं तो हुकूमत इनके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है. हालांकि मियाद खत्म होने के पहले फेसबुक ने अपना जवाब हुकूमत को भेज दिया है. लेकिन टिव्टर और इंस्टाग्राम जैसी कंपनियों के जवाब अभी तक सरकार को नहीं मिले हैं. फेसबुक करेगा नए कानून को नाफिज कानून पर अपना रुख साफ करने की अखिरी मियाद के खत्म होने के पहले फेसबुक इंडिया ने सरकार को भेजे अपने जवाब में कहा है कि वह अपने प्लेटफार्म पर मौजूद कंटेंट को रेगुलेट करने के लिए हुकूमते हिंद के जाब्तों और कानूनों को मुकम्मल तौर अपनी कंपनी में नाफिज करेगा. कंपनी इन्हें लागू करने की सिम्त में काम कर रही है. कुछ जाब्तों को लेकर कंपनी और सरकार के दरमियान एखतिलाफ है जिसको लेकर दोनों फरीकों के बीच बातचीत चल रही है.More Related News