
नए कोरोना केस फिर 20,000 के पार, एक्टिव मरीजों की घटी संख्या
Zee News
Corona Update: मरकज़ी वज़ारते सेहत के मुताबिक, पिछले एक दिन में 311 लोगों की मौत हुई है. मौतों का आंकड़ा कल से कम है.
नई दिल्ली: मुल्क भर में कोरोना की धीमी होती रफ्तार के बीच आज इंफेक्शन के 23,529 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटों में 28,718 लोग महामारी को हराकर ठीक भी हुए. जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की तादाद देश में 3,30,14,898 हो गई है. मरकज़ी वज़ारते सेहत ने बताया कि मुल्क में कोरोना के एक्टिव मरीज अब घटकर 2,77,020 लाख हो गए हैं.
मरकज़ी वज़ारते सेहत के मुताबिक, पिछले एक दिन में 311 लोगों की मौत हुई है. मौतों का आंकड़ा कल से कम है. कल सुबह तक उसके पिछले एक दिन में 378 मौतें दर्ज हुई थीं. इसके साथ देश में कोरोना से अबतक 4,48,062 मरीजों की मौत हो चुकी है.
More Related News