
नई कैबिनेट की पहली बैठक में दूसरे इमरजेंसी कोविड फंड के लिए 23,000 करोड़ रुपये का ऐलान
Zee News
पैकेज का उद्देश्य सभी राज्यों में सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 2.44 लाख बेड बढ़ाना, देश भर के 736 जिलों में बाल चिकित्सा देखभाल इकाइयों की तामीर करना है.
नई दिल्लीः मरकजी मंत्रिमंडल ने जुमेरात को मुल्क भर में तिब्बी शोबे के सहुलियात में मजीद सुधार के लिए 23,000 करोड़ रुपये के दूसरे इमरजेंसी कोविड पैकेज का ऐलान किया है. इस फंड का इस्तेमाल केंद्र और रियासत दोनों सरकारों के जरिए मुश्किल हालात से निपटने के लिए किया जाएगा. मुस्तकबिल में कोविड से कैसे निपटा जाए, उसके लिए 23 हजार करोड़ रुपये का पैकेज लाया गया है. मरकजी मंत्रिमंडल में बड़े फेरबदल के एक दिन बाद जुमेरात को वजीरे आजम नरेंद्र मोदी की सदारत में मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया. Pediatric care centers will be formed in 736 districts 20,000 ICU beds will be created under the COVID relief fund: Mansukh Mandaviya, Union Health Minister — ANI (@ANI)More Related News