
नंदीग्राम में केंद्रीय मंत्री की रैली पर हमला, एक कार्यकर्ता बुरी तरह जख्मी
Zee News
पश्चिम बंगाल में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है बल्कि और बढ़ती ही जा रही है. ताजा मामला केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की रैली का है. बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री की नंदीग्राम में हो रही रैली पर हमला बोला दिया गया. जिसमें एक कार्यकर्ता बुरी तरह से जख्मी हो गया.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है बल्कि और बढ़ती ही जा रही है. ताजा मामला केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की रैली का है. बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री की नंदीग्राम में हो रही रैली पर हमला बोला दिया गया. जिसमें एक कार्यकर्ता बुरी तरह से जख्मी हो गया. यह जानकारी खुद केंद्रीय मंत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट से दी है. आज सोनाचुरा नंदीग्राम में भाजपा की रैली पर टीएमसी के गुंडों द्वारा पत्थरबाज़ी करने की शर्मनाक कृत्य की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। धर्मेंद्र प्रधान ने हमले का आरोप टीएमसी पर लगाते हुए अपने ट्विटर हैंडल से लिखा,"आज सोनाचुरा नंदीग्राम में भाजपा की रैली पर टीएमसी के गुंडों द्वारा पत्थरबाज़ी करने की शर्मनाक कृत्य की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है. इस हमले में स्थानीय युवा मोर्चा के हमारे एक साथी पूर्णा चंद्र पात्रो के सर पर गम्भीर चोटें आयीं व अन्य कई और साथी घायल भी हैं."More Related News