
धर्मांतरण: IAS के समर्थन में आए Asaduddin Owaisi, कही यह बड़ी बात
Zee News
इस मामले को लेकर एएमआईएम (AIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (AsaduddinOwaisi) का बयान सामने आया है, उन्होंने एक ट्वीट करते हुए मोहम्मद इफ्तेखारुद्दीन का समर्थन किया है और साथ ही योगी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं।
नई दिल्ली: कुछ दिनों पहले धर्मांतरण के आरोप में मौलाना कलीम ( Molana Kaleem Siddiqui) को एटीएस (ATS) ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद एक वीडियो सामने आया था जिसमें आईएएस ऑफिसर इफ्तेखारुद्दीन (IAS officer iftekharuddin) के घर पर एक मौलाना धर्मांतरण को लेकर तक़रीर कर रहे थे, और ऑफ़िसर इस तक़रीर को सुन रहे थे। Uttar Pradesh govt set up an SIT to ‘investigate’ a 6 year old video of senior IAS Iftekhar sb. The video has been taken out of context & is from a time when this govt wasn’t even in power. This is blatant targeted harassment based on religion 1/2
इस मामले को लेकर एएमआईएम (AIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (AsaduddinOwaisi) का बयान सामने आया है उन्होंने एक ट्वीट करते हुए मोहम्मद इफ्तेखारुद्दीन का समर्थन किया है और साथ ही योगी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होने इस मामले को उन्होंने 'धर्म के आधार पर उत्पीड़न बताया है'