![धर्मांतरण मामले में पाकिस्तान का कनेक्शन आया सामने, फंडिंग के साथ मिल रहा था तकनीकी सपोर्ट](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/23/929364-maulana-kaleem-siddiqui-567.jpg)
धर्मांतरण मामले में पाकिस्तान का कनेक्शन आया सामने, फंडिंग के साथ मिल रहा था तकनीकी सपोर्ट
Zee News
धर्मांतरण मामले में गिरफ्तार मौलाना कलीम सिद्दीकी (Maulana Kaleem Siddiqui) का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है. बताया जा रहा है कि कलीम सिद्दीकी के पाकिस्तान से संबंध थे और फंडिंग का भी पता चला है. इसके अलावा पाकिस्तान से तकनीकी सपोर्ट भी मिल रहा था.
लखनऊ: धर्मांतरण मामले में गिरफ्तार मौलाना कलीम सिद्दीकी (Maulana Kaleem Siddiqui) पर हो रहे खुलासे हैरान करने वाले हैं और अब पता चल रहा है कि मौलाना कलीम सिद्दीकी जिहादी सोच के हैं. इनका मानना है कि हर हिंदू को मुसलमान बन ही जाना चाहिए और अब इस मामले पाकिस्तान का कनेक्शन सामने आया है. बताया जा रहा है कि कलीम सिद्दीकी के पाकिस्तान से संबंध थे और फंडिंग का भी पता चला है. इसके अलावा पाकिस्तान से तकनीकी सपोर्ट भी मिल रहा था.
मौलाना कलीम सिद्दीकी (Maulana Kaleem Siddiqui) का बड़ा नाम है और इनकी मजहबी तकरीरों की तारीफें होती हैं. मुहब्बत तो चौबीसों घंटे इनके जुबान से टपकती है और काफी पढ़े लिखे भी बताए जाते हैं. कहते हैं मेरठ से बीएससी की डिग्री ली हुई है और उम्र यही कुछ 63-64 साल की हो चुकी है, लेकिन मौलाना कलीम सिद्दीकी जिहादी तबीयत के हैं. इनका मानना है कि हर दिन एक लाख 24 हजार लोग नरक की आग में जल जा रहे हैं. इनका कहना है कि मुसलमान बन जाओ और जन्नत पाओ.
![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.