धर्मांतरण मामले में गुजरात भी अछूता नहीं, सूरत का संतोष पंढारे कैसे बन गया अब्दुल्ला
AajTak
सूरत का संतोष पंढारे अब अब्दुल्ला बनकर दिल्ली और यूपी के सहारनपुर में कहीं रह रहा है. संतोष जहां रह रहा है वहां एक वीडियो भी उसने अपने भाई राजेश और दिनेश को भेजा, जिसमें वो उस जगह के बारे में भी सब बता रहा है.
देश के कई राज्यों से धर्मांतरण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. खासकर उत्तर प्रदेश से सामने आ रहे धर्मांतरण के मामलों को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार एक्शन में है. धर्मांतरण के मामलों से गुजरात भी अछूता नहीं है. राज्य के सूरत शहर में अपने दो भाइयों के साथ रहने वाला संतोष धर्मांतरण का शिकार हो गया.More Related News
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.