
धर्मांतरण पर सियासत! BJP ने कहा- जबरन घुसे रोहिंग्या, स्वास्थ्य मंत्री बोले- जांच के बाद लेंगे सख्त एक्शन
Zee News
Rohingyas in Chhattisgarh: धर्मांतरण के मामलों में आरोपी पाए जाने पर कार्रवाई होनी चाहिए, अगर धर्मांतरण स्वेच्छा से किया गया तो कर सकते हैं. स्वास्थ्य मंत्री TS Sahdev ने इस मामले में उचित जांच के निर्देश दिए हैं.
सत्य प्रकाश/रायपुरः Politics on Rohingyas: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की सियासत इस वक्त धर्मांतरण और रोहिंग्या के मुद्दे पर गरमाई हुई है. बीजेपी नेता श्रीचंद सुंदरानी (Shrichand Sundrani) का कहना है कि रोहिंग्या को बसाने का मसला हो या फिर धर्मांतरण का, कांग्रेस के राज में ही प्रदेश में इस तरह का मुद्दा हावी रहता है. इस पूरे मामले पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सहदेव (Health Minister TS Sahdev) ने उचित जांच के निर्देश दिए हैं. धर्मांतरण पर लगी है कानूनन रोक छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेता का कहना है कानूनन रोक के बावजूद सरगुजा जिले में आकर कुछ रोहिंग्या परिवार बस गए हैं. इसी मामले में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सहदेव ने सरगुजा कलेक्टर को पत्र लिखकर जांच के निर्देश दिए. कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच टीम गठित कर दी, जिसके बाद जांच शुरू भी हो गई. यह भी पढ़ेंः-More Related News