
धनबाद में आम लोगों की सेहत से खिलवाड़! खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर फूड फैक्ट्री को किया सील
Zee News
धनबाद में खाद्य विभाग की टीम ने कई जगहों पर छापेमारी की. दरअसल, खाद्य विभाग को सूचना मिली थी कि कुछ फैक्ट्री और दुकानों पर आम लोगों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है. इसी सूचना पर ये कार्रवाई की गई.
Dhanbad: धनबाद में आम लोगों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है, इस शिकायत पर धनबाद के कतरास में खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर सॉस फैक्ट्री समेत कई मिठाई की दुकानों पर कार्रवाई की. कतरास में धनबाद नगर निगम के फूड इंस्पेक्टर और जिला फूड अफसर की संयुक्त टीम ने छापेमारी की. ये कार्रवाई गुप्त सूचना पर की गई. इस दौरान लक्ष्मी फूड प्रोडक्ट फैक्ट्री में सॉस बनाई जा रही थी. छापेमारी में जुटी टीम ने सॉस की बोतलों के 51 कार्टन जब्त कर फैक्ट्री को सील कर दिया. साथ ही सॉस बनाने में उपयोग हो रहे केमिकल के नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है. अधिकारियों के मुताबिक, फैक्ट्री के संचालन के लिए जरूरी कागजातों की भी कमी पाई गई है.More Related News