
धनबाद: पिता ने गर्भवती बेटी की बेरहमी से कर दी हत्या, दूसरी जाति के लड़के से की थी शादी
Zee News
Dhanbad News: शख्स की बेटी खुशी ने अपने पिता की मर्जी के खिलाफ एक वर्ष पूर्व सरायढेला के पम्प में काम करने वाले यूवक से प्रेम विवाह (Love Marriage) किया था और फिलवक्त 5 माह की गर्भवती थी.
Dhanbad: धनबाद के गोविंदपुर में बुधवार देर रात एक शख्स ने क्रूरता की सारी हदों को पार करते हुए अपनी ही गर्भवती बेटी (Pregnant Daughter) की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी और फरार हो गया. घटना गोविंदपुर थाना (Govindpur Thana) क्षेत्र के नवाचटांड गांव की है, जहां झरिया का रहने वाला राजकुमार साव नामक शख्स ने अपनी पत्नी के सामने बेटी की हत्या कर दी. बता दें कि शख्स की बेटी खुशी ने अपने पिता की मर्जी के खिलाफ एक वर्ष पूर्व सरायढेला के पम्प में काम करने वाले यूवक से प्रेम विवाह (Love Marriage) किया था और फिलवक्त 5 माह की गर्भवती थी. हत्या से पहले उक्त शख्स (Honor Killing) की बेटी के साथ युवक को छोड़ने को लेकर बहस हुई थी, जिसके बाद धोखे से उसने बेटी का गला रेत दिया और मौके से फरार हो गया. घटना को देख युवती की मां बेहोश हो गई. थोड़ी ही देर में घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई पुलिस को सूचना दी गई.More Related News