
धनबाद के SNMMCH अस्पताल से बच्चा चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
Zee News
अस्पताल से नवजात बच्चा चोरी हो गया और पूरी घटना सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद हो गई. फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक महिला नवजात बच्चे को गोद में लेकर अस्पताल से बाहर निकल रही है.
Dhanbad: देश के बड़े अस्पतालों की सुरक्षा को लेकर समय-समय पर सवाल उठते रहते हैं. धनबाद शहर भी इनमें शुमार होता दिख रहा है. धनबाद के सरकारी अस्पताल से दिनदहाड़े बच्चा चोरी हो गया और अस्पताल प्रबंधन हाथ मलते ही रह गया.
SNMMCH अस्पताल से बच्चा चोरी धनबाद जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज (SNMMCH) की सुरक्षा व्यवस्था पर फिर से सेंध लगाई गई है. अस्पताल से नवजात बच्चा चोरी हो गया और पूरी घटना सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद हो गई. फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक महिला नवजात बच्चे को गोद में लेकर अस्पताल से बाहर निकल रही है.
More Related News