
धनबाद के जज हत्याकांड में CBI जांच की सिफारिश के बाद भी सियासत जारी, थाना प्रभारी पर गिरी गाज
Zee News
धनबाद के जज हत्याकांड में झारखंड सरकार ने मामले की CBI जांच की सिफारिश कर दी है. इधर, मामले की जांच को लेकर SIT भी सक्रिय है. इस बीच धनबाद के पाथरडीह थाना प्रभारी पर गाज गिरी है.
Dhanbad/Ranchi: धनबाद कोर्ट के ADJ रहे उत्तम आनंद की हत्या के मामले में घटना के 4 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. जज के परिजनों की मांग को देखते हुए एक तरफ जहां झारखंड सरकार ने CBI जांच की सिफारिश कर दी है. वहीं दूसरी ओर मामले की जांच के लिए गठित SIT भी सक्रिय है. SIT को लीड कर रहे ADG संजय आनंद लाटकर ने रविवार को दोबारा घटनास्थल का मुआयना किया. इस दौरान उनके साथ फॉरेंसिक टीम भी थी. मुख्यमंत्री श्री ने न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत मामले की जांच से कराने की अनुशंसा की है। पाथरडीह थाना प्रभारी निलंबित वहीं मामले में पुलिस अलग-अलग ठिकानों से आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस बीच फरार ऑटो मालिक रामदेव लोहार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है...उससे भी SIT की टीम पूछताछ कर रही है...इस बीच धनबाद के SSP ने पाथरडीह थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है. थाना प्रभारी पर कर्तव्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगा है. — Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO)More Related News