धनबादः 'काम करने के बहाने बुलाया और दुष्कर्म की कोशिश की', नर्सिंग छात्रा का डॉक्टर पर आरोप
AajTak
अपनी शिकायत में छात्रा ने आरोप लगाया है कि उसे डॉक्टर ने अपने निजी नर्सिंग होम में काम करने के लिए बुलाया था और जब वो वहां पहुंची तो उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई.
लगातार विवाद से घिरे रहने वाला धनबाद का SNMMCH एक बार फिर विवादों में आ गया है. यहां एनेस्थेसिया विभाग के डॉक्टर यूएन वर्मा पर नर्सिंग छात्रा ने दुष्कर्म की कोशिश करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही छात्रा ने एग्जाम फॉर्म भी न भरने देने का आरोप लगाया है.
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.