
दो राज्यों में बंटा रेलवे स्टेशन - महाराष्ट्र से टिकट लें, ट्रेन पकड़ने के लिए गुजरात जाएं
Zee News
क्या आपने कभी सुना है कि भारत का कोई रेवले स्टेशन दो रियासतों के बीच बंटा है. अगर नहीं तो आपको बताते चलें कि Navapur Railway Station मुल्क का शायद एक मुनफरिद रेलवे स्टेशन है जिसका आधा हिस्सा गुजरात में है और दूसरा हिस्सा महाराष्ट्र में है.
नई दिल्ली: Navapur Railway Station दो रियासतों के पीच बंटा हुआ है. इस रेलवे स्टेशन का एक हिस्सा गुजरात में है और दूसरा हिस्सा महाराष्ट्र में है. इस रेवले स्टेशन में एक कुर्सी भी रखी है, जिसका एक हिस्सा गुजरात में है और दूसरा महाराष्ट्र में है. हो सकता है कि ये सुन कर आपको कुछ अजीब लगे, लेकिन यह सच है, अब यहां पर सवाल उठना लाज़िमी है कि जब ये रेलवे स्टेशन दो राज्यों के बीच बंटा हुआ है तो ये काम कैसे करता है और किस राज्य के नियम लागू होते हैं.More Related News