
दो भाइयों पर टूट पड़े 10-12 लोग, पीट-पीटकर एक भाई को उतारा मौत के घाट, दूसरा पहुंचा अस्पताल
Zee News
मध्य प्रदेश के विदिशा के त्योंदा थाना क्षेत्र से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां गंजबासौदा से पेशी से लौट रहे दो सगे भाइयों पर विरोधी पक्ष के 10 से 12 लोगों ने जबरदस्त हमला कर दिया. जिसमें एक भाई की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.
दीपेश शाह/विदिशा: मध्य प्रदेश के विदिशा के त्योंदा थाना क्षेत्र से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां गंजबासौदा से पेशी से लौट रहे दो सगे भाइयों पर विरोधी पक्ष के 10 से 12 लोगों ने जबरदस्त हमला कर दिया. जिसमें एक भाई की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके हाथ, पैर, कमर की हड्डी फ्रैक्चर हो गई. उसे भोपाल रेफर किया गया है. घटना से गुस्साए लोगों ने गौरतलब है कि यह दोनों सगे भाई ग्राम सेमरा निवासी रविंद्र कुर्मी एवं अरविंद कुर्मी अपने पिता की मौत के बाद विरोधी दल पर लगी धारा 307 के मामले में पेशी से लौट रहे थे. तभी ग्राम सिन्नोटा पर पहले से ही घात लगाकर बैठे विरोधी पक्ष के 10-12 लोगों ने पहले वाहन से टक्कर मारी. इसके बाद हथियारों से हमला कर दिया. इसमें एक भाई की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.More Related News