
दो गुब्बारों के बीच हवा में यूं चला 'खतरों का खिलाड़ी', वीडियो देख थम जाएगी सांसे
Zee News
Guinness Book of World Records: अपनी जिद और हौसलों के चलते दुनिया में लोग अजब-गजब कारनामे कर जाते हैं. ऐसे ही एक कोशिश के तहत ब्रिटेन (UK) के Mike Howard ने हवा में दो गुब्बारों के बीच आंख बंद कर चलने का रिकॉर्ड बनाया.
नई दिल्ली: दुनिया में पहचान बनाने या नाम कमाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते. मशहूर होने या सुर्खियों में बना रहना आसान भी नहीं होता इसलिए लोग रिकार्ड बनाने के लिए अपनी जान तक जोखिम में डाल देते हैं. वहीं बात अगर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की हो तो लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं. इसी सिलसिले में ब्रिटेन (UK) के माइक हॉवर्ड ने ऐसा हैरतअंगेज कारनामा किया है कि उसे तोड़ना हर किसी के बस की बात नहीं होगी. इस तरह के या फिर इससे भी खतरनाक स्टंट आपने किसी हॉलिवुड मूवी में ही देखे होंगे. इंटरनेशल 'खतरों के खिलाड़ी' वाले सेगमेंट की बात करें तो Mike Howard ने हवा में दो हॉट एयर बैलून के बीच चलने का खतरनाक काम किया है, वो भी आंखों पर पट्टी बांध कर. इस रिकार्ड को 21,400 फीट की उंचाई पर बनाया गया.More Related News