
दोस्त का मजाक उड़ाने वाले हो जाएं सावधान, न करें ऐसी गलती नहीं तो जा सकती है जान
Zee News
आरोपी और मृतक बनवारी सिलावट दोस्त थे और अधिकतर एक-दूसरे के साथ रहते थे, लेकिन मृतक बनवारी बात-बात पर आरोपी मुरली का मजाक उड़ाकर उसकी बेइज्जती किया करता था.
मनोज जैन/राजगढ़: मध्यप्रदेश के राजगढ़ में फ्रेंडशिप डे के एक दिन पहले दोस्त ने ही दोस्त की हत्या कर दी. जहां आज पूरे देश में कृष्ण-सुदामा की दोस्ती की मिसाल देकर दोस्त आपस में बधाई दे रहे हैं, वहीं एक दोस्त ने दोस्ती को कलंकित करते हुए हत्या कर दी. दोस्त को इसलिए मार दिया था कि वह बार-बार उसका मजाक उड़ाता था. मामला राजगढ़ के ब्यावरा का है. राजगढ़ जिले के ब्यावरा में कल शनिवार को एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. युवक का लहूलुहान शव ब्यावरा सिविल अस्पताल रोड मोनीपुरा के समीप बने एक सामुदाय जर्जर भवन के कमरे के अंदर पलंग पर पड़ा मिला था. सूचना मिलने पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम डॉग के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. मृतक का नाम बनवारी सिलावट पिता नाथूराम उम्र 28 साल है. वह कासौर कलां गांव का रहने वाला था और पिछले 5 साल से ब्यावरा के मोनीपुरा स्थित सामुदायिक भवन में रह रहा था. आरोपी के पिता राधेश्याम दांगी के यह वाहन में रेत भरने का कार्य करता था. युवक की गर्दन के समीप धारदार फावड़े के हमले के निशान पुलिस को मिले हैं. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी.More Related News