![दोस्त का मजाक उड़ाने वाले हो जाएं सावधान, न करें ऐसी गलती नहीं तो जा सकती है जान](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/01/887045-rajgarhbiaoracrimenews.jpg)
दोस्त का मजाक उड़ाने वाले हो जाएं सावधान, न करें ऐसी गलती नहीं तो जा सकती है जान
Zee News
आरोपी और मृतक बनवारी सिलावट दोस्त थे और अधिकतर एक-दूसरे के साथ रहते थे, लेकिन मृतक बनवारी बात-बात पर आरोपी मुरली का मजाक उड़ाकर उसकी बेइज्जती किया करता था.
मनोज जैन/राजगढ़: मध्यप्रदेश के राजगढ़ में फ्रेंडशिप डे के एक दिन पहले दोस्त ने ही दोस्त की हत्या कर दी. जहां आज पूरे देश में कृष्ण-सुदामा की दोस्ती की मिसाल देकर दोस्त आपस में बधाई दे रहे हैं, वहीं एक दोस्त ने दोस्ती को कलंकित करते हुए हत्या कर दी. दोस्त को इसलिए मार दिया था कि वह बार-बार उसका मजाक उड़ाता था. मामला राजगढ़ के ब्यावरा का है. राजगढ़ जिले के ब्यावरा में कल शनिवार को एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. युवक का लहूलुहान शव ब्यावरा सिविल अस्पताल रोड मोनीपुरा के समीप बने एक सामुदाय जर्जर भवन के कमरे के अंदर पलंग पर पड़ा मिला था. सूचना मिलने पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम डॉग के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. मृतक का नाम बनवारी सिलावट पिता नाथूराम उम्र 28 साल है. वह कासौर कलां गांव का रहने वाला था और पिछले 5 साल से ब्यावरा के मोनीपुरा स्थित सामुदायिक भवन में रह रहा था. आरोपी के पिता राधेश्याम दांगी के यह वाहन में रेत भरने का कार्य करता था. युवक की गर्दन के समीप धारदार फावड़े के हमले के निशान पुलिस को मिले हैं. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.