
दोस्तों के साथ शिरडी जाने के लिए घर से निकला था जवान, अगली सुबह नदी में पड़ी मिली लाश!
Zee News
धार के धामनोद थाना अंतर्गत ग्राम गुजरी के समीप नेशनल हाईवे पर स्थित कारम नदी की पुलिया के नीचे होमगार्ड सैनिक का शव पड़ा मिला. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. शव की पहचान होमगार्ड जवान विनय वर्मा निवासी महू के रुप में हुई है.
कमल सोलंकी/धार: मध्य प्रदेश के धार जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब धामनोद थाना अंतर्गत ग्राम गुजरी के समीप नेशनल हाईवे पर स्थित कारम नदी की पुलिया के नीचे होमगार्ड सैनिक का शव पड़ा मिला. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. शव की पहचान होमगार्ड जवान विनय वर्मा निवासी महू के रुप में हुई है.
परिजन भी कर रहे थे तलाश मिली जानकारी के मुताबिक विनय के परिजन बीती रात से ही उसकी तलाश कर रहे थे. मंगलवार की सुबह परिजन थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने विनय की तलाश शुरू की.