
देह व्यापार की सूचना पर डॉक्टर के घर में घुसी पुलिस, नजारा देख रह गई हैरान
Zee News
डॉक्टर के घर में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, महिला के साथ तीन पुरुष आपत्तिजनक हालात में पाए गए.
सहारनपुर/नीना जैन: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में पुलिस ने एक घर में चल रहे देह व्यापार का भंड़ाफोड किया है. पुलिस द्वारा ये कार्रवाई ट्रांसपोर्टनगर के आवासीय इलाके में की गई. इस छापेमारी में पुलिस ने महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने आरोपियों के पास से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है. यहां का है पूरा मामला मामला थाना जनकपुरी क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर का है, जहां ड्रग इंस्पेक्टर डॉ डीपी सिंह के मकान में देह व्यापार का कारोबार चल रहा था. बताया जा रहा है कि डॉक्टर ने कुछ समय पहले ही ट्रांसपोर्टनगर में ये मकान बनवाया था. नीचे के हिस्से में जिम चलता है. ऊपर के हिस्से ये धंधा चल रहा था. जांच में पता चला कि डाक्टर का परिवार सरकारी आवास में रहता है.More Related News