
देश में Corona Vaccine की कमी नहीं, कुछ राज्यों की शिकायतों के बीच बोले स्वास्थ्य मंत्री
Zee News
इससे पहले बुधवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने कहा था कि राज्य के पास कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की सिर्फ 14 लाख डोज बची हैं जो तीन दिन ही चल पाएंगी और टीकों की कमी के कारण कई टीकाकरण केंद्र बंद करने पड़े हैं.
नई दिल्ली/मुंबई: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों की तेज रफ्तार के बीच सरकार 11 अप्रैल से राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में उन सरकारी एवं निजी कार्यस्थलों पर कोविड-19 (Covid-19) टीकाकरण की इजाजत दे दी है. जहां इसकी पात्रता रखने वाले करीब 100 लाभार्थी होंगे. केंद्र ने महाराष्ट्र और कुछ अन्य गैर बीजेपी शासित राज्यों की शिकायतों के बीच यह भी कहा कि देश में कोविड रोधी टीके की कोई कमी नहीं है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन (Dr Harsh Vardhan) ने महाराष्ट्र और कुछ अन्य राज्यों पर बुधवार को हमला बोला और उनपर पात्रता रखने वाले पर्याप्त संख्या में लाभार्थियों को टीका लगाए बिना सभी के लिए टीकों की मांग कर लोगों में दहशत फैलाने तथा अपनी 'विफलताएं' छिपाने की कोशिश करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि टीकों की कमी को लेकर महाराष्ट्र (Maharashtra) के सरकारी प्रतिनिधियों के बयान और कुछ नहीं, बल्कि वैश्विक महामारी के प्रसार को रोकने की महाराष्ट्र सरकार की बार-बार की विफलताओं से ध्यान भटकाने की कोशिश है.More Related News