
देश में Corona के 771 वेरिएंट, अब इम्युनिटी भी नहीं कर पा रही वायरस से बचाव
Zee News
Coronavirus new cases in India: स्वास्थ्य मंत्रालय ने 10 नेशनल लैब्स का एक ग्रुप बनाया था. ये ग्रुप कोरोनावायरस के अलग-अलग वेरिएंट यानी प्रकार की जीनोम सिक्वेंसिंग कर रहा है. भारत में कोरोनावायरस के 10 हजार 787 सैंपल टेस्ट करने पर 771 अलग अलग वेरिएंट पकड़ में आए हैं.
नई दिल्ली: देश में कोरोना (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या कोरोना के मामले बढ़ने की वजह वायरस का म्यूटेशन (Coronavirus Mutation) है. देश में अब तक कोरोना वायरस के 771 वेरिएंट पाए गए हैं. वायरस डबल अटैक कर रहा है जिसकी वजह से कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. अब इम्युनिटी भी कोरोना से बचाव नहीं कर पा रही. स्वास्थ्य मंत्रालय ने 10 नेशनल लैब्स का एक ग्रुप बनाया था. ये ग्रुप कोरोनावायरस के अलग-अलग वेरिएंट यानी प्रकार की जीनोम सिक्वेंसिंग कर रहा है. भारत में कोरोनावायरस के 10 हजार 787 सैंपल टेस्ट करने पर 771 अलग-अलग वेरिएंट पकड़ में आए हैं. इनमें से 736 सैंपल यूके यानी ब्रिटेन कोरोना वायरस वेरिएंट वाले हैं. वहीं 34 सैंपल साउथ अफ्रीका और 1 सैंपल ब्राजील वाले कोरोना वेरिएंट का है.More Related News