
देश में 24 घंटे में लगे एक करोड़ से अधिक टीके, जानें अभी क्यों नहीं टला कोरोना का खतरा
Zee News
अगर आप Covid-19 को भूलने लगे हैं और आपको ये भी लग रहा है कि अब सब सामान्य हो चुका है तो हम आपको बता दें कि एक नई स्टडी में पता चला है कि कोविड से ठीक हो चुके 40% मरीजों के हार्ट में कुछ ना कुछ गड़बड़ पाई गई है.
नई दिल्ली: शुक्रवार को देश में वैक्सीन लगने का रिकार्ड बना. एक दिन में एक करोड़ से अधिक कोरोना के टीके लगे. अगर चीन को छोड़ दें तो एक दिन में सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाने के मामले में भारत ने नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. चीन का दावा है कि उसने एक दिन में करीब दो करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई थी. लेकिन चीन के दावों पर यकीन नहीं किया जा सकता. अब तक भारत में वैक्सीन की लगभग 62 करोड़ डोज़ लग चुकी है, जिनमें 14 करोड़ लोग ऐसे हैं, जिन्हें दोनों डोज लग चुकी हैं. हालांकि अगर आप Covid-19 को भूलने लगे हैं और आपको लग रहा है कि अब सब सामान्य हो चुका है तो हम आपको बता दें कि एक नई स्टडी में पता चला है कि कोविड से ठीक हो चुके 40% मरीजों के हार्ट में कुछ ना कुछ गड़बड़ पाई गई. दिल्ली के एक बड़े सरकारी अस्पताल में ऐसे 134 मरीजों पर एक स्टडी की गई जिन्हें कोरोना हुआ था. दरअसल इंसान का हृदय चार चेंबर्स (Chambers) में बंटा होता है. इस स्टडी में 30 % मरीज़ों के बाएं चैंबर में खराबी पाई गई जबकि 11% मरीज़ ऐसे थे जिनके हृदय के दाएं चैंबर में खराबी पाई गई.More Related News