
देश में 15 अप्रैल तक Corona से होगी 50 हजार लोगों की Death? जानें इस Viral claim का सच
Zee News
कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ अफवाहों और गलत खबरों की बाढ़ सी आ गई है. सोशल मीडिया के जरिए गलत खबरें फैलाईं जा रही हैं जिससे लोग और भी तनाव में आ गए हैं.
नई दिल्ली: देश में फिर एक बार तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों ने सरकार और लोगों की चिंता बढ़ा दी है. लोगों से ज्यादा सावधानी बरतने की अपील की जा रही है, वहीं सरकारों भी लगातार सख्त कदम उठा रही हैं. कई राज्यों में तो मिनी लॉकडाउन जैसे हालात बन गए हैं और कई जगहों पर संक्रमण को रोकने के लिए कर्फ्यू तक लगाना पड़ा है. ऐसे में बढ़ते मामलों के साथ अफवाहों और गलत खबरों की बाढ़ सी आ गई है. सोशल मीडिया के जरिए गलत खबरें फैलाईं जा रही हैं जिससे लोग और भी तनाव में आ गए हैं. आजकल वॉट्सऐप के जरिए एक फर्जी मैसेज खूब वायरल है जिसमें कहा गया है कि कोरोना से 15 अप्रैल तक देश में 50 हजार लोगों की मौत हो जाएगी. यही नहीं इस मैसेज को WHO का बयान बताकर वायरल किया जा रहा है.More Related News