
देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 90 करोड़ पार, 24 घंटे में आए 22 हजार केस
Zee News
पिछले 24 घंटों में 25,930 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी. अब महामारी से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,30,94,529 हो गई है.
नई दिल्ली: भारत में रविवार को कोरोना (Corona Virus) के कुल 22,842 नए मामले सामने आए, जबकि पिछले 24 घंटों में देशभर में स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 25,930 हो गई. बीते 24 घंटे में कोरोना से 244 लोगों की मौत हुई, जिससे अब तक कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 4,48,817 हो गया. ये आंकड़े रविवार की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट से जारी किए गए हैं.
97.87% है रिकवरी रेट पिछले 24 घंटों में 25,930 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी. अब महामारी से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,30,94,529 हो गई है. नतीजतन, भारत की रिकवरी दर 97.87 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है.
More Related News