![देश में नहीं थम रहे Corona के मामले, सामने आए 56,211 नए केस; 271 की मौत](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/30/794919-coronavirus.jpg)
देश में नहीं थम रहे Corona के मामले, सामने आए 56,211 नए केस; 271 की मौत
Zee News
Coronavirus Cases in India: महाराष्ट्र में कोरोना के 31643 नए केस सामने आए हैं जबकि कर्नाटक में 2792, पंजाब में 2868, तमिलनाडु में 2279 और मध्य प्रदेश में 2323 मामले सामने आए हैं.
नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (COVID-19) के 56,211 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,20,95,855 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) से 271 मरीजों की मौत हुई है जिसके बाद कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 1,62,114 तक पहुंच गया है. वहीं 24 घंटे में 37,028 लोग ठीक भी हुए हैं. 1,13,93,021 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,13,93,021 है. वहीं अभी कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 5,40,720 है.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.