
देश में थम नहीं रहा Corona का कहर, 24 घंटे में 2,59,170 नए मामले; 1761 लोगों की मौत
Zee News
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सोमवार शाम तक भारत में एलिजिबल लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण रोधी टीके की 12.69 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.
नई दिल्ली: देश में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के ढाई लाख से ज्यादा 2,59,170 नए मामले आए. वहीं बीते 24 घंटों में 1761 लोगों की मौत हुई. India reports 2,59,170 new cases, 1,761 deaths and 1,54,761 discharges in the last 24 hours, as per Union Health Ministry स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, नए मामले आने के बाद मंगलवार को एक्टिव मामलों में 1,02, 648 की बढ़ोतरी हुई है. भारत में फिलहाल 20,31,977 एक्टिव केस हैं. इस दौरान 1,54,761 लोग ठीक हुए. जिसके बाद कुल डिस्चार्ज लोगों की संख्या 1,31,08,582 हो गई है. Total cases: 1,53,21,089 Total recoveries: 1,31,08,582 Death toll: 1,80,530 Active cases: 20,31,977More Related News