
देश में तेज होगा Corona Vaccination, केंद्र सरकार जून में देने जा रही है 12 करोड़ टीके
Zee News
कोरोना महामारी से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन प्रोग्राम को और तेज करने का फैसला किया है. इसके लिए सरकार राज्यों को वैक्सीन की बड़ी खेप जारी करने जा रही है.
नई दिल्ली: कोरोना महामारी से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन प्रोग्राम को और तेज करने का फैसला किया है. इसके लिए अगले महीने विभिन्न प्रदेशों कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की बड़ी खेप उपलब्ध करवाने का ऐलान किया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने कहा कि कोरोना के राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत जून में देश के लोगों को 12 करोड़ टीके उपलब्ध करवाए जाएंगे. इन 12 करोड़ टीकों में से 6 करोड़ 9 लाख 60 टीके फ्री वैक्सीन के रूप में प्रदेशों को दिए जाएंगे. इन टीकों को हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को लगाया जाएगा.More Related News