
देश में डिजिटल हेल्थ क्रांति की शुरुआत, जानिए कैसी होगी आपकी Health ID और होंगे कितने फायदे
Zee News
भारत सरकार ने Ayushman Bharat Digital Mission के तहत Digital Health ID योजना को लॉन्च किया है. जिसके तहत देश के हर शख्स की एक Digital Health ID बनेगी. इस कार्ड की मदद से आप देश में मौजूद किसी भी अस्पताल में किसी भी डॉक्टर से अपना इलाज करा सकेंगे.
नई दिल्ली: अब आपके काम की खबर. केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (Ayushman Bharat Digital Mission) के तहत डिजिटल हेल्थ आईडी (Digital Health ID) योजना को लॉन्च कर दिया है. भारत सरकार की इस स्कीम के तहत देश के हर व्यक्ति का एक Digital Health ID बनाया जाएगा. इसके तहत आप देश के किसी भी डॉक्टर और किसी भी अस्पताल में इलाज करा सकेंगे. इसमें आपकी सारी हेल्थ रिपोर्ट्स (Health Reports) एक जगह पर सुरक्षित रहेगी जिन्हें कहीं से भी एक्सेस किया जा सकेगा.
इस हेल्थ आईडी (Health ID) में एक 14 अंकों का यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर (Unique Identification Number) होगा. जिसे आप आधार कार्ड या मोबाइल नंबर से जनरेट (Generate) कर सकते हैं. इस हेल्थ आईडी के जरिए आपके स्वास्थ्य से जुड़ी सभी जानकारियों जैसे लैब रिपोर्ट्स (Lab Reports) और डॉक्टर के पर्चे (Prescriptions) को डिजिटली स्टोर कर सकते हैं इसमें इस बात की भी जानकारी दर्ज होगी कि जो दवा आप ले रहे हैं. उसका आपके स्वास्थ्य पर कितना असर हुआ है.