
देश में कब लगेगा Corona की रफ्तार पर ब्रेक? मशहूर वायरोलॉजिस्ट Gagandeep Kang ने बताई तारीख
Zee News
मशहूर वायरोलॉजिस्ट गगनदीप कांग ने बताया कि भारत में कोरोना की रफ्तार मई के आखिरी में कम होने लगेगी. लेकिन इसके लिए हमें वैक्सीनेशन ड्राइव में तेजी लाने की जरूरत है.
नई दिल्ली: मशहूर टीका विशेषज्ञ गगनदीप कांग (Gagandeep Kang) ने कहा है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) मामलों में मौजूदा वृद्धि मई के मध्य से आखिर तक नीचे आ सकती है. कांग ने कहा कि कोरोना मामलों में एक या दो और उछाल आ सकते हैं, लेकिन शायद यह वर्तमान दौर जैसा बुरा नहीं होगा. उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल यह उन क्षेत्रों में जा रहा है जहां वह पिछले साल नहीं पहुंचा. यानी इस बार कोरोना मध्य वर्ग को अपना शिकार बना रहा है. ग्रामीण क्षेत्र में अपना पैर पसार है, लेकिन वायरस के जारी रहने के आसार कम हैं. इसके साथ ही उन्होंने कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में घर बना चुके डर को दूर करते हुए कि टीका काफी प्रभावी है, और इस अभियान में तेजी लाने की जरूरत है.More Related News