
देश में इस साल Bird Flu से मौत का पहला मामला, AIIMS में 12 साल के बच्चे की गई जान
Zee News
देश में बर्ड फ्लू (Bird flu in India) के मामले पिछले साल के अंत में सामने आए थे. हालांकि वो H5N8 का संक्रमण था और तब उस संक्रमण से इंसान प्रभावित नहीं हुए थे.
नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच अब बर्ड फ्लू का खतरा भी मंडरा रहा है. दिल्ली के एम्स अस्पताल में एक 12 साल के बच्चे की बर्ड फ्लू की वजह से मौत हो गई है. ये देश में बर्ड फ्लू की वजह से इंसान की मौत का पहला मामला माना जा रहा है. बर्ड फ्लू को एवियन इन्फ्लूएंजा (Avian Influenza) भी कहा जाता है. इस बीमारी का वैज्ञानिक नाम H5N1 है. आम तौर पर ये बीमारी पक्षियों में एक से दूसरे को फैलती है. रेयर केस में पक्षियों के संपर्क में रहने वाले लोगों को ये बीमारी हो सकती है. हालांकि भारत में अभी तक बर्ड फ्लू से इंसान की मौत का कोई केस नहीं था. ऐसे में इस मामले के सामने आने के बाद आम लोगों के लिए सावधान होना जरूरी है.More Related News