
देश में अब तक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट, 2.61 लाख से ज्यादा नए मामले;1501 की मौत
Zee News
यही नहीं महामारी शुरू होने से लेकर अबतक पहली बार एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमितों की मौत हुई है. ये आंकड़ा 1,501 बताया गया है. बताते चलें कि इससे पहले 15 सितंबर को सबसे ज्यादा 1290 मौत हुई थी.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी का दौर जारी है. पिछले 24 घंटे में 2 लाख 61 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस सामने आए हैं. इसी दौरान 1 हजार 501 लोगों की मौत हुई. वहीं देशभर में अब तक 12 करोड़ 26 लाख से ज्यादा लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) हो चुका है. मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़े पुष्टि करते हैं कि देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बेकाबू हो चुकी है. लगातार तीसरे दिन दो लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज केस आए हैं. यही नहीं महामारी शुरू होने से लेकर अबतक पहली बार एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमितों की मौत हुई है. ये आंकड़ा 1,501 बताया गया है. बताते चलें कि इससे पहले 15 सितंबर को सबसे ज्यादा 1290 मौत हुई थी.More Related News