![देश को मिलेगी एक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सौगात, PM मोदी इस तारीख को करेंगे उद्घाटन](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/10/13/944279-kap.jpg)
देश को मिलेगी एक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सौगात, PM मोदी इस तारीख को करेंगे उद्घाटन
Zee News
पीएम मोदी के इस दौरे में बौद्ध भिक्षुओं से भी मुलाकात का कार्यक्रम भी शामिल है. इस दौरान विदेशी डेलीगेशन भी मौजूद रहेगा. कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Kushinagar Airport) के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी एक जनसभा संबोधित करेंगे. इस दौरान यूपी (UP) के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) भी मौजूद रहेंगे.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) को नए एयरपोर्ट (New Airport) की सौगात मिलने वाली है. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 20 अक्टूबर को इसका उद्घाटन करेंगे. कुशीनगर एयरपोर्ट (Kushinagar Airport) प्रदेश का तीसरा ऑपरेशनल इंटरनेशनल एयरपोर्ट (International Airport) होगा. इस सिलसिले में प्रधानमंत्री के कुशीनगर दौरे की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
पीएम मोदी के इस दौरे में बौद्ध भिक्षुओं से भी मुलाक़ात का कार्यक्रम भी शामिल है. इस दौरान विदेशी डेलीगेशन भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेगा. वहीं एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इस दौरान यूपी (UP) के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) भी मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी के अगले कार्यक्रम की बात करें तो 25 अक्टूबर को वो अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर जा सकते हैं. वाराणसी में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.