
'देश की राजनीति में हम 'इंडिया' के साथ लेकिन राज्य में...' अब ममता ने साधा कांग्रेस-लेफ्ट पर निशाना
Zee News
2024 के लोकसभा चुनाव के लिए एकदूसरे का हाथ मजबूती से थामने की कोशिश के बीच विपक्षी दलों की रार भी सामने आ रही है. पश्चिम बंगाल की राजनीति में ऐसे विवाद कई बार दिख चुके हैं. अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साफ कर दिया कि राज्य के स्तर पर कोई समझौता नहीं होने जा रहा है.
नई दिल्ली. 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए एकदूसरे का हाथ मजबूती से थामने की कोशिश के बीच विपक्षी दलों की रार भी सामने आ रही है. पश्चिम बंगाल की राजनीति में ऐसे विवाद कई बार दिख चुके हैं. अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साफ कर दिया कि राज्य के स्तर पर कोई समझौता नहीं होने जा रहा है. उन्होंने साफ कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर मैं 'इंडिया' के साथ हूं लेकिन पश्चिम बंगाल में कांग्रेस-सीपीएम और बीजपी एक साथ हैं.
More Related News