
देशवासियों के नाम PM Modi का पत्र, कोरोना पर किए 4 आग्रह
Zee News
टीका उत्सव के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से 4 आग्रह किए हैं. कोरोना से बचाव और वैक्सीनेशन को लेकर अपील की. उन्होंने कहा कि मास्क पहनें और माइक्रो कंटेनमेंट जोन पर जोर दें.
नई दिल्ली: 11 अप्रैल यानी रविवार से देशभर में टीका उत्सव की शुरुआत हो चुकी है. कोरोना के खिलाफ लड़ाई के इस चरण में देशवासियों से प्रधानमंत्री मोदी ने चार आग्रह हैं. उन्होंने पत्र के जरिए देशवासियों से बुजुर्गों की वैक्सीनेशन में मदद करने की अपील की. कम पढ़े-लिखों की कोरोना से इलाज में मदद करने की अपील की. मास्क लगाने और सभी के सुरक्षित रहने की अपील की, साथ ही कोरोना का केस निकलने पर 'माइक्रो कन्टेनमेंट जोन' बनाने की अपील की. टीका उत्सव पर देशवासियों से आग्रह। मेरे प्यारे देशवासियों, — PMO India (@PMOIndia)More Related News