
देशभर में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की तैयारी, नीतीश कुमार को ऐतराज
Zee News
उत्तर प्रदेश के बाद जनसंख्या नियंत्रण के लिए जल्द ही केंद्रीय कानून बनाने की तैयारी है. ऐसी बात सामने आ रही हगै कि मानसून सत्र में राज्यसभा में बिल पर चर्चा होगी. नीतीश ने कानून पर ऐतराज जताया.
नई दिल्ली: जनसंख्या नियंत्रण पर केंद्र सरकार राष्ट्रीय कानून बना सकती है. बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा और अनिल अग्रवाल के प्राइवेट मेंबर बिल पर संसद के मॉनसून सत्र में चर्चा हो सकती है. इस बीच बिहार के CM नीतीश कुमार ने कहा वो जनसंख्या पर कानून के पक्ष में नहीं हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण कानून का विरोध किया है और कहा है कि अगर घर की महिलाएं पढ़ी-लिखी होंगी तो जनसंख्या पर नियंत्रण खुद ही हो जाएगा. नीतीश ने कहा कि कानून बनाकर बढ़ती जनसंख्या को रोकना संभव नहीं है.More Related News