
देवघर में साइबर अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, 18 गिरफ्तार
Zee News
झारखंड स्थित देवघर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने रविवार को साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. इस दौरान 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
Deoghar: झारखंड स्थित देवघर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने रविवार को साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. स्थानीय पुलिस (Deoghar Police) ने छापेमारी की कार्रवाई कर 18 कथित साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 29 मोबाइल फोन एवं 42 सिमकार्ड समेत अपराध में उपयोग की जा रही अन्य सामग्री बरामद की है. देवघर के पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) मंगल सिंह जामुदा एवं साइबर पुलिस उपाधीक्षक सुमित प्रसाद ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर इस बारे में जानकारी दी है.More Related News