
देवघर एयरपोर्ट के नामकरण पर नहीं बन रही बात! अब शहीद सिद्धो कान्हू के नाम की उठी मांग
Zee News
देवघर एयरपोर्ट का नामकरण शहीद सिद्धो कान्हू के नाम पर करने की मांग ने जोर पकड़ लिया है.
Deoghar/Dumka: देवघर में बन रहे इंटरनेशल एयरपोर्ट के नामकरण को लेकर राजनीति शुरू हो चुकी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने देवघर एयरपोर्ट का नाम बाबा वैद्यनाथ धाम के नाम पर रखे जाने की इच्छा जाहिर की, तो वहीं शहीद सिद्धो कान्हू के वंशज और बोरियो के विधायक लोबिन हेम्ब्रेम ने एयरपोर्ट का नाम शहीद सिद्धो कान्हू के नाम पर रखने की मांग की है. बाबानगरी देवघर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट लगभग बनकर तैयार है. एयरपोर्ट का निर्माण करीब-करीब पूरा होने के बाद इसके नामांकन को लेकर चर्चा का दौर शुरू हो गया. हफ्ते भर पहले ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को पत्र लिखकर केंद्र सरकार से देवघर एयरपोर्ट का नाम बदल कर ‘बाबा बैद्यनाथ’ के नाम पर रखने का अनुरोध किया था,लेकिन अब इसे लेकर शहीद सिद्धो कान्हू के वंशज सामने आए गए हैं. शहीद सिद्धो कान्हू के वंशज मंडल मुर्मू ने देवघर एयरपोर्ट का नाम सिद्धो कान्हू के नाम पर करने की मांग की है.More Related News