
देरी से आने पर युवक ने पूछ लिया सवाल, भड़के यूपी के मंत्री ने उसे ही दौड़ा लिया
Zee News
पूरे देश में कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है. अस्पतालों में बेड नहीं, बेड मिल रहे हैं तो ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिल रहे और तो और कोरोना से बचाने वाली रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए मरीजों के परिजन परेशान हैं. इसी बीच 18 साल से ऊपर वालों के टीकाकरण की शुरुआत यूपी में हो गई है.
वाराणसी: पूरे देश में कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है. अस्पतालों में बेड नहीं, बेड मिल रहे हैं तो ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिल रहे और तो और कोरोना से बचाने वाली रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए मरीजों के परिजन परेशान हैं. इसी बीच 18 साल से ऊपर वालों के टीकाकरण की शुरुआत यूपी में हो गई है. अभी सिर्फ 7 जिलों में इसकी शुरुआत हो गई है. लोग लाइन में लगकर टीका लगवाना रहे हैं, इसमें कहीं-कहीं देरी भी हो रही है. इस देरी पर सवाल पूछना एक युवक को भारी पड़ गया. बनारस- ये उत्तरप्रदेश सरकार के मंत्री रवींद्र जायसवाल हैं, टीका अभियान का आरम्भ करना था विधाता घण्टों लेट पहुँचे,धूप में तपकर इंतज़ार कर रहे गुलामों ने सवाल पूछ लिया तो विधाता का गुस्सा बेकाबू हो गया.. युवक की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने यूपी सरकार में मंत्री से सवाल पूछ लिया. दरअसल, वाराणसी के शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर पर देर से पहुंचे स्टाम्प एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क (राज्य मंत्री) स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल से सवाल कर लिया था. सवाल सुनते ही जैसे मंत्री जी के अहम को ठेस लग गई, उन्होंने सवाल करने वाले युवक को दौड़ा लिया. बाद में किसी तरह से युवक बचा और सुरक्षाकर्मियों ने मंत्री जी को संभाला.More Related News