
देखिए 8 मई का इतिहास: देश दुनिया में हुई अहम घटनाओं की याद दिलाता है आज का दिन
Zee News
देश दुनिया के इतिहास में आठ मई की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार हैं:
नई दिल्ली: साल के बाकी दिनों की तरह आठ मई का दिन भी इतिहास की कई बड़ी घटनाओं के लिए याद किया जाता है. जर्मन तानाशाह हिटलर के आत्महत्या करने के तकरीबन एक सप्ताह बाद वह आठ मई का ही दिन था जब जर्मनी के जनरल आल्फ्रेड योडल ने बिना शर्त आत्मसमर्पण के कागजों पर दस्तखत कर दिए और इसके साथ ही यूरोप में द्वितीय विश्वयुद्ध का खात्मा हो गया. वर्ल्ड वॉर का रस्मी तौर पर ऐलान होने तक रूस में अगला दिन हो चुका था. इसलिए वहां नौ मई को विश्व युद्ध के समापन का जश्न मनाया गया. हालांकि जापान ने सितंबर में आत्मसपर्मण किया और उसके बाद ही दूसरे विश्व युद्ध पूरी तरह से समाप्त हुआ. कोरोना वायरस से जूझ रही दुनिया की बात करें तो पिछले वर्ष मई के महीने में दुनियाभर में जहां इस महामारी में लगातार तेजी हो रही थी. भारत में इसके फैलाव का दायरा उम्मीद के मुताबिक कम था हालांकि सरकार ने इसके असर का अंदाजा लगाते हुए लोगों को इसके साथ 'जीना सीख लेने' की ताकीद की थी.More Related News