
दूसरी बार मां बनेंगी Neha Dhupia, फोटो शेयर कर दिखाया बेबी बंप
Zee News
बता दें कि नेहा धूपिया ने 3 साल पहले अंगद बेदी से शादी की थी. नेहा ने 10 मई 2018 को गुपचुप तरीके से एक्टर अंगद बेदी संग दिल्ली के गुरुद्वारे में शादी की थी.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया (Neha Dhupia) दूसरी बार मां बनने जा रही हैं. सोमवार को नेहा ने अपने फैंस को यह खुशखुबरी दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि वो दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं. नेहा ने अपने प्रेग्नेंसी की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'हमें कैप्शन को तय करने में 2 दिन लगे… और सबसे अच्छा जो हम सोच सकते थे वह था भगवान आपका धन्यवाद'. नेहा धूपिया के ज़रिए शेयर की गई तस्वीर में उन्होंने ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस पहनी हुई है और बेबी बंप फ्लॉन्ट करती देखी जा सकती हैं. वहीं अंगद उनके बेबी बंप पर हाथ रखे नजर आ रहे हैं. अंगद एक हाथ में बेटी मेहर को गोद में उठाए हुए हैं. मेहर भी अपनी मां के बेबी बंप को निहारती दिखाई दे रही हैं. मैचिंग कलर के आउटफिट में तीनों की यह फैमिली फोटो उनके आने वाली खुशियों का पैगाम दे रही है.More Related News