
दूतावासों में भी पहुंचा Coronavirus, भारत में तैनात Tanzania के रक्षा सलाहकार की मौत
Zee News
दिल्ली में तैनात विदेशी डिप्लोमैट में कोरोना (Coronavirus) से पहली मौत का मामला सामने आया है. कोरोना से अफ्रीका के एक डिप्लोमैट की मौत हो गई.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तंजानिया उच्चायोग (Tanzania High Commission) के एक अधिकारी की कोरोना (Coronavirus) से मौत का मामले सामने आया है. उच्चायोग के रक्षा सलाहकार का यहां एक अस्पताल में कोविड-19 से निधन हो गया. यह संभवत: किसी विदेशी मिशन के कर्मचारी की संक्रमण से मौत का पहला मामला है. इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के मुताबिक कर्नल मोसेस बीटस मलूला दिल्ली में तंजानिया के उच्चायोग (Tanzania High Commission) में तैनात थे. उनकी 27 अप्रैल को अचानक तबियत बिगड़ गई. उन्हें इलाज के लिए एक बड़े प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया लेकिन वहां उन्हें बेड नहीं मिल पाया. जिसके चलते अस्पताल ने उन्हें एडमिट करने से इनकार कर दिया.More Related News