
दुष्कर्म के आरोप में काटी 19 महीने जेल, एथलीट ने आत्महत्या कर लिखा 'झूठा था आरोप'
Zee News
उत्तर प्रदेश के एथलीट ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि, उस पर दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाया गया था. दुष्कर्म के आरोपों की वजह से उस एथलीट को 19 महीने जेल में भी गुजारना पड़ा.
नई दिल्ली. दुष्कर्म के आरोप के चलते एक एथलीट ने आतामहात्या कर ली. यह मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का है. जहां पर एक एथलीट खिलाड़ी ने दुष्कर्म के बाद आत्महत्या कर ली.
सुसाइड नोट में लिखा झूठा आरोप
More Related News