
दुशांबे के रास्ते दिल्ली पहुंचे 78 लोग, Kabul से आईं गुरु ग्रंथ साहिब की 3 प्रतियां
Zee News
अफगानिस्तान से निकाले गए 78 लोगों को ताजिकिस्तान के दुशांबे से एयर इंडिया के स्पेशल विमान के जरिए दिल्ली (Dushanbe to Delhi) लाया गया है, जो काबुल से पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब (Sri Guru Granth Sahib) की तीन प्रतियां भी अपने साथ लेकर पहुंचे हैं.
नई दिल्ली: अफगानिस्तान पर तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद काबुल में फंसे भारतीयों को वापस लाने का सिलसिला जारी है और ताजिकिस्तान के दुशांबे से 78 लोगों को एयर इंडिया के स्पेशल विमान से दिल्ली (Dushanbe to Delhi) लाया गया है. बता दें कि 78 व्यक्तियों के एक समूह को कल (23 अगस्त) भारतीय वायु सेना के विमान के माध्यम से काबुल से दुशांबे लाया गया था. दुशांबे से दिल्ली आए लोगों में 44 अफगान सिख शामिल हैं, जो काबुल से पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब (Sri Guru Granth Sahib) की तीन प्रतियां भी अपने साथ लेकर पहुंचे हैं. इनके साथ 25 भारतीय नागरिक भी दिल्ली पहुंचे हैं, जो काबुल में फंसे हुए थे. सभी यात्रियों को एयर इंडिया के स्पेशल विमान के जरिए दुशांबे से दिल्ली लाया गया है.More Related News