
दुनिया में हर मिनट भूख से होती है 11 लोगों की मौत, Oxfam ने अपनी रिपोर्ट में किया दावा
Zee News
ऑक्सफैम (Oxfam) ने 'दि हंगर वायरस मल्टीप्लाइज' नाम की रिपोर्ट में कहा कि भुखमरी के कारण मरने वाले (Starvation Death) लोगों की संख्या कोविड-19 के कारण मरने वाले लोगों की संख्या (Covid-19 Death) से अधिक हो गई है.
काहिरा: गरीबी उन्मूलन के लिए काम करने वाले संगठन 'ऑक्सफैम' ने चौंकाने वाला खुलासा किया है और कहा है कि दुनियाभर में भुखमरी के कारण हर एक मिनट में 11 लोगों की मौत (Starvation Death) होती है. इसके साथ ही ऑक्सफैम (Oxfam) ने यह भी बताया है कि बीते एक साल में पूरी दुनिया में अकाल जैसे हालात का सामने करने वाले लोगों की संख्या छह गुना बढ़ गई है. ऑक्सफैम ने 'दि हंगर वायरस मल्टीप्लाइज' नाम की रिपोर्ट में कहा कि भुखमरी के कारण मरने वाले लोगों की संख्या कोविड-19 के कारण मरने वाले लोगों की संख्या (Covid-19 Death) से अधिक हो गई है. कोविड-19 के कारण दुनिया में हर एक मिनट में करीब सात लोगों की जान जाती है, जबकि भुखमरी से मरने वालों की संख्या प्रति मिनट 11 है.More Related News