
दुनिया में नंबर 1 पर पहुंची कश्मीरी केसर, अब घर बैठे ऑनलाइन खरीदने की भी सुविधा
Zee News
कश्मीर का विश्व प्रसिद्ध केसर अब उसी शुद्धता के साथ आप घर बेठे खरीद सकते हैं जैसा आप कश्मीर आकार खरीदते थे. अब जीआई टैगिंग के साथ कश्मीर का केसर ऑनलाइन मिलेगा.
जम्मू: कश्मीर घाटी में केसर की खेती को बढ़ावा देने के लिए, भारत सरकार ने इसके प्रचार के लिए नई योजना और तकनीक पर काम शुरू कर दिया है. जीआई टैगिंग और प्रोसेसिंग की नई तकनीकों की शुरुआत के साथ कश्मीर के केसर की क्वालिटी दुनिया भर में नम्बर वन पर पहुंच गई है. कश्मीर घाटी से केसर की बिक्री को बढ़ावा देने और प्रोसेसिंग के एकमात्र उद्देश्य के लिए एक नया केसर पार्क शुरू किया गया है, जहां केसर के सैंपल की जांच की जाती है. नए केसर पार्क में ऐसे 8 पैरामीटर हैं जिनके आधार पर इन नमूनों का परीक्षण किया जाता है, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त है. 8 मापदंडों में नमी, बाहरी पदार्थ और विदेशी पदार्थ और कुल राख और तीन मुख्य विशेषताएं शामिल हैं. केसर की यहां ग्रेडिंग की जाती है और फिर ई-नीलामी की जा रही है. डॉ माजिद अली कृषि वैज्ञानिक कहते हैं, 'कश्मीर का केसर स्पेन और ईरानी के केसर से बेहतर माना जाता है. स्पाइस पार्क के बनने का मकसद यही था कि यहां की केसर को विश्व स्तर पर पहचान दी जा सके. यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि खरीदार को शुद्ध केसर मिल सके.'More Related News