
दुनिया में इस बीमारी की राजधानी बना भारत, जानिए किन लोगों में होती है ये समस्या
Zee News
टाइप-2 डायबिटीज मेलिटस भारत में पहले ही महामारी का रूप धारण कर चुका है. भारत को इसके चलते दुनिया की मधुमेह राजधानी होने का यह अनचाहा गौरव हासिल प्राप्त हो चुका है, शुक्रवार को यह बात केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कही.
नई दिल्लीः टाइप-2 डायबिटीज मेलिटस भारत में पहले ही महामारी का रूप धारण कर चुका है. भारत को इसके चलते दुनिया की मधुमेह राजधानी होने का यह अनचाहा गौरव हासिल प्राप्त हो चुका है, शुक्रवार को यह बात केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कही.
उन्होंने कहा कि इस तरह की खतरनाक स्थिति में जब तक हम गर्भवती महिलाओं में मधुमेह को प्रभावी ढंग से रोकने में सक्षम नहीं होते हैं, तब तक टाइप -2 मधुमेह मेलिटस की शृंखला को एक पीढ़ी से अगली पीढ़ी तक जाने में रोकना संभव नहीं हो सकता है.
More Related News