
दुनिया ने माना भारत की वैक्सीन डिप्लोमेसी का लोहा, 55 दिनों में करीब 6 करोड़ डोज, 71 देशों को भेजी
Zee News
जहां अमेरिका, यूरोप जैसे देश वैक्सीन बनाकर अभी अपने देश के नागरिकों को देने में जुटे हैं, वहीं भारत अपने नागरिकों के साथ-साथ दुनिया के विभिन्न देशों की भी मदद कर रहा है.
नई दिल्लीः कोरोना महामारी में भारत की वैक्सीन डिप्लोमेसी की दुनियाभर में तारीफ हो रही है. अपनी वैक्सीन डिप्लोमेसी के दम पर भारत दुनिया के सिरमौर देशों में से एक बनकर उभरा है. बता दें कि भारत ना सिर्फ उन प्रमुख देशों में शामिल है, जिसने कोरोना की वैक्सीन बनाई बल्कि वैक्सीन की करीब 6 करोड़ डोज दुनिया के विभिन्न देशों को भी भेजी हैं. जहां अमेरिका, यूरोप जैसे देश वैक्सीन बनाकर अभी अपने देश के नागरिकों को देने में जुटे हैं, वहीं भारत अपने नागरिकों के साथ-साथ दुनिया के विभिन्न देशों की भी मदद कर रहा है. 71 देशों को भेजी वैक्सीन बता दें कि भारत ने बीते 55 दिनों में 5 करोड़ 86 लाख वैक्सीन की डोज दुनियाभर के 71 देशों में भेजी हैं. जिन देशों को कोरोना वैक्सीन भेजी गई हैं, उनमें कई देश कम विकसित और गरीब हैं. उल्लेखनीय है कि करीब 6 करोड़ वैक्सीन में से 80.75 लाख वैक्सीन की डोज भारत ने अपने पड़ोसी देशों को मुफ्त बतौर गिफ्ट भेजी थीं. 1 करोड़ 65 लाख डोज संयुक्त राष्ट्र के कोवैक्स मैकेनिज्म के तहत भेजी हैं. वहीं 3 करोड़ 39 लाख डोज कमर्शियल डील के तौर पर भेजी गई हैं. भारत में निर्मित वैक्सीन दुनिया के 37 देशों को मुफ्त में मिली है, जिनमें से 17 देशों को कोवैक्स मैकेनिज्म के तहत मिली हैं.More Related News