
दुनिया के महान धावक उसेन बोल्ट बने जुड़वां बच्चों के बाप, बेटी के नाम को लेकर सोशल मीडिया क्या बोले फैंस
Zee News
फर्राटा धावक उसेन बोल्ट के घर जुड़वां बच्चों ने जन्म लिया है जिनका नाम थंडर बोल्ट और सेंट लियो बोल्ट रखा गया है जबकि उनकी बेटी का नाम ओलंपिया लाइटनिंग बोल्ट है. बोल्ट ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर अपने फैंस से साझा की है.
नई दिल्लीः ओलिंपिक गेम्स में 8 बार के गोल्ड मेडलिस्ट फर्राटा धावक उसेन बोल्ट एक बार फिर से पिता बन गए हैं. खास बात यह है कि इस बार उनके घर जुड़वां बच्चों ने पैदा लिया है. इसकी जानकारी खुद उसेन बोल्ट ने सोशल मीडिया पर की है. साथ में उन्होंने एक फैमिली तस्वीर भी शेयर किया है. बोल्ट ने अपने जुड़वा बच्चों का नाम भी बताया है. एक का नाम नाम थंडर बोल्ट और दूसरे का नाम सेंट लियो बोल्ट रखा गया है. बोल्ट पहले से भी एक बेटी के पिता हैं. फैन्स जमकर बोल्ट को मुबारकबाद दे रहे हैं. फादर्ड डे के मौके पर उसेन बोल्ट ने सोशल मीडिया पर यह तस्वीर कल शेयर की थी. बोल्ट की वाइफ केसी बेनेट ने भी इंस्टाग्राम पर फैमली तस्वीर शेयर कर जानकारी दी है. फैन्स इसपर भी लगातार कमेंट कर रहे हैं. Olympia Lightning Bolt Saint Leo Bolt Thunder Bolt — Usain St. Leo Bolt (@usainbolt)More Related News